All BlogsHealth

मकड़ी के काटने पर क्या है इलाज – Spider Bite Treatment in Hindi

Spread the love

मकड़ी के काटने के लक्षण और आयुर्वेदिक उपाय- Spider Bite Treatment in Hindi

हम सभी के घरों में कभी न कभी मकड़ी जाला जरूर बना लेती है। अक्सर लेटे रहने से अचानक सिर, पैर, हाथ पर मकड़ी चढ़ जाती है। दिखने में भले छोटी सी मकड़ी विषेली न हो लेकिन अगर ये काट लें या इससे निकलने वाला तरल पदार्थ आपके त्वचा पर लग जाए तो पानी वाले दाने निकलने लगते है। और कई बार ये दाने दर्द से भरे होते है और त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते है। इसके लिए आपको इलाज की जरूरत पड़ सकती है। आप घर पर ही Spider Bite Treatment in Hindi (मकड़ी के काटने का आयुर्वेदिक उपचार) तरीके से कर सकते हैं। 

मकड़ी के काटने से हो सकता है संक्रमण- Spider Bite Infection in Hindi

अगर मकड़ी काट लेती है या शरीर पर चलकर तरल पदार्थ छोड़ देती है तो एक हफ्ते तक संक्रमण ठीक नहीं होता है। लेकिन जब आपको विषेली मकड़ी काटती है तो शरीर में कई लक्षण (Spider Bite Symptoms) नजर आ सकते हैं। मकड़ी के काटने से 30 मिनिट से लेकर 2 घंटे के अंदर आपको लक्षण नजर आ सकते हैं। इन निम्नलिखित में मकड़ी के काटने के लक्षण शामिल हैं- 

  • त्वचा पर खुजली आना 
  • लाल चकक्ते होना
  • सूजन होना
  • त्वचा पर जलन होना
  • दर्द या सुन्न होना
  • कुछ लोगों में बुखार होना

ये भी पढ़िए : गोंद के लड्डू के फायदे

जहरीली मकड़ी के काटने से होने वाले लक्षण- Spider Bite Symptoms in Hindi

इन निम्नलिखित में जहरीली मकड़ी के काटने से होने वाले लक्षण शामिल हैं-

  • हाई ब्लड प्रेशर
  • देखने और सुनने की क्षमता मेें कमी आना
  • बुखार और कंपकंपी की समस्या होना
  • पसीना आने की समस्या 
  • उलटी या जी मचलाना
  • काटने वाली जगह का रंग लाल या बैंगनी होना 
  • सिरदर्द होना
  • मांसपेशियों में दर्द होना
  • बेचैनी होना  

मकड़ी के काटने में अपनाएं ये आयुर्वेदिक उपचार – Spider Bite Treatment in Hindi

Spider Bite Treatment: अगर आप भी मकड़ी के काटने से परेशान है तो आप आयुर्वेदिक उपचार अपना सकते हैं जो इस समस्या में आराम दिलाने में मदद करेगा। ऐसे में आपको पता चलता है कि आपको किसी मकड़ी ने काटा लिया है, तो नीचे बताया गए आयुर्वेदिक उपाय अपना सकते हैं-

  • हल्दी है सबसे कारगर

हल्दी एक ऐसी औषधि है जो हर प्रकार की समस्या को दूर करने में मदद करता है। चोट लगने या किसी कीड़ें के काटने पर हल्दी का इस्तेमाल किया जा सकता है। मकड़ी के काटने पर एक चम्मच हल्दी और जैतून के तेल में मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे प्रभावित जगह पर लगाएं और एक घंटे के लिए छोड़ दें। ऐसा दिन में कई बार करें और आपको परिणाम खुद ही दिखने लगेगा।

  • आलू का जादू

मकड़ी के काटने पर आलू एक बेहद फायदेमंद औषधि के रूप में काम करता है। अगर Spider के काटने पर आपको जलन महसूस होने लगे तो तुरेंत आलु को काटकर प्रभावित जगह पर लगाए। 

ऐसा करने से बहुत जल्दी ही सूजन और दर्द को कम करने में मदद मिलती है। प्रभावित जगह पर कुछ घंटों तक आलू को लगे रहने दें और इस प्रक्रिया को दिन में दो-तीन बार दोहरांए। 

  • नमक लगाएं

आप Makdi ke katne पर नमक का उपयेग भी कर सकते है। नमक में ऐसे कई गुण पाए जाते है जो घाव को ठीक करने में मदद करता है। इसके लिए आप प्रभावित जगह पर नमक लगाएं और उस पर पट्टी बांधकर रखें।

इससे आपको दर्द और सूजन मेें आराम मिलता है।

  • एलोवेरा जेल

एलोवेरा में नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट और जीवनरोधी गुण पाए जाते है जो मकड़ी के काटने के लिए बेहतरीन उपाय है। यह काटने के जगह पर दर्द और सूजन को कम करने में मदद करता है। 

आपको प्रभावित जगह पर एलोवेरा जेल से थोड़ी देर मसाज करना है। फिर थोड़ी देर में पानी से इसे धो लें और ऐसा आपको दिन में दो-तीन बार करना है।   

  • लहसून का पेस्ट

लहसून में भी एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते है, जो हर प्रकार की समस्या को दूर करने में मदद करता है। आपको इसके लिए लहसून की कम से कम तीन-चार कलियों को पीसकर उसका पेस्ट बनाना है। मकड़ी के काटे हुए स्थान पर लगाएं, और एक पट्टी से रातभर उसे बांधकर रखें। सुबह होने पर उस पट्टी को हटाकर पानी से धो लें। ऐसा करने से सुबह तक जलन, सूजन और लालिमा कम हो जाएगी। इस उपाय को कम से कम एक हफ्ते तक दोहराएं।   

ये भी पढ़िए : गर्मी में किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए?

उम्मीद करता हु की आपको मेरा पोस्ट Spider Bite Treatment in Hindi पढ़कर कुछ जानकारी जरूर मिली होगी। इस घरेलु नुक्से का इस्तेमाल करके आप मकड़ी के काटे हुए जगह पर राहत पा सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करे।

F.A.Q


प्रश्न : मकड़ी के काटने से ठीक होने में कितना समय लगता है?

आमतौर पर मकड़ी के काटने पर 5-7 दिन का समय लग सकता है।

प्रश्न : दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी कौन सी होती है ?

फनेल वेब स्पाइडर (Funnel Web Spider) सबसे जहरीली मकड़ी होती है। इसके जहर से 5 मिनट में किसी भी छोटे बच्चे की मौत हो सकती है।


Spread the love

wp-admin

मै एक हिंदी ब्लॉगर हूँ जहा Digital Marketing, Tech, Health, ऑनलाइन पैसा कमाए, स्टोरी आदि से रेलेटेड कंटेंट लिखता हु और अपने users को अच्छी जानकारी देने का प्रयास करता हु।