Summer Clothes in Hindi: गर्मी में किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए?
गर्मियों में दिखना है सुपर कूल तो पहने ये कपडे – Summer Clothes in Hindi
आज हम बात करेंगे की कैसे रहेंगे गर्मियों में भी रहेंगे सुपर कूल Summer Clothes in Hindi – जैसा की आप जानते ही होंगे की गर्मियों में टेम्प्रेचर अपने उफान पर रहता है जिससे की चिलचिलाती गर्मी को बर्दाश्त करना बहुत मुश्किल होता है।
आजकल के चलते ट्रेंड्स या फैशन के दौर में लोग इतने बदल गए है की गर्मियों में भी कोई भी किस्म का कपडा पहन लेते है और जिसके चलते बाद में उनकी हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है। ट्रेंड को फॉलो करना गलत नहीं है पर क्या आपको पता है की गर्मियों में ट्रेंड के साथ-साथ पहनें इस तरह के कपड़े, जिससे आप रहेंगे सुपर कूल –Summer Clothes in Hindi
गर्मियों के कारण पसीना बहुत आता है और साथ ही घमौरिया भी पीछा नहीं छोड़ती जिसके वजह से बॉडी में अजीब से बेचैनी हो जाती है, गर्मी से बचने के लिए हमें खानपान के साथ-साथ पहनावे पर भी ध्यान रखना चाइये। गर्मियों में किस तरह के कपडे पहने आइये आगे विस्तार से जाने – (ये भी पढ़े : बंद ट्यूब खोलने के घरेलु उपाय )
गर्मी में पहनने वाले कपड़े – Cotton clothes to wear in summer in Hindi
गर्मी के मौसम में कपडे खरीद रहे है तो कुछ चीज़ो को ध्यान में रखे ताकि आपको गर्मियों में भी सुकुन की सास ले सके –
आप वेस्टर्न वियर पहने या पारम्परिक या फिर कोई भी तरह का कपडा पहने बस इस बात का ख़ास ख्याल रखे की आप जो भी कपडे ले रहे तो आपको सूती या लिनन जैसे नेचुरल कपडे का चुनाव करे। क्योकि सूती कपडा गर्मियों के लिए (Summer Clothes in Hindi) सुन्दर और अच्छा फेब्रिक होता है।
गर्मियों में पसीना आने के कारण बॉडी पूरी गीली हो जाती है और जब पसीना सुख जाता है तब आपके त्वचा पर संक्रमण होने का खतरा हो सकता है। सूती कपडा न केवल गर्मी से निजात पाने वाले फेब्रिक है बल्कि ये शरीर पर आये हुए पसीने को अच्छे से सोख लेता है, जिससे की आपकी त्वचा पर संक्रमण होने का डर भी ख़तम कर देता है।
कपडे पहनते टाइम या परचेस करते टाइम ध्यान रखे की सूती कपडा ख़रीदे न की सिंथेटिक कपडा। सिंथेटिक कपडे को दूर रखे और नेचुरल सूती कपडे का इस्तेमाल कर अपने को कूल रखे।
गर्मियों में हलके रंगो का कपडा चुने – Summer Clothes Name in Hindi
Dark Blue, Red, Black color आदि रंगो का इस्तेमाल न करे इससे दूर ही रहे ये रंग गर्मी में और ज्यादा परेशान करेंगे। सूरज पृथ्वी से 14,92,00,000 (चौदह करोड़ ब्यानवे लाख) किलोमीटर दूर है फिर भी सूरज की हलकी रौशनी भी आपके ऊपर गर्मी के मौसम में आएगी तो आपके Dark Color के कपडे भी बहुत ज्यादा परेशान करेंगे। इसलिए हलके कपड़ो का use करे।
गहरे रंग सूर्य की किरणों को ज्यादा आकर्षित करती है। जिससे बहुत अधिक मात्रा में गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।
गर्मियों में हल्के रंगों के कपड़ों का चयन करना एक बढ़िया विकल्प होता है। यह न केवल शीतल रहता है बल्कि सुंदरता और स्टाइल में भी अधिक आकर्षक दिखता है। यहां कुछ हल्के रंगों के कपड़ों के बारे में बताया गया है जो गर्मियों में आप चुन सकते हैं:
Summer Season Clothes Color Name
- पेस्टल कलर्स: पेस्टल कलर्स गर्मियों के लिए बहुत ही उपयुक्त होते हैं। इनमें लाइट पिंक, लाइट ब्लू, लाइट ग्रीन, लाइट येलो जैसे रंग शामिल होते हैं।
- व्हाइट: सफ़ेद रंग गर्मियों में बहुत ही पसंद किया जाता है क्योंकि यह धूप में रखने पर शीतल रहता है। आप व्हाइट कलर की टी-शर्ट, पोलो शर्ट, और शॉर्ट्स चुन सकते हैं।
- स्काई ब्लू: स्काई ब्लू रंग गर्मियों में बहुत ही आकर्षक दिखता है। यह रंग आपको फ्रेश और खुशबूदार महसूस कराता है।
- लाइट ग्रे: लाइट ग्रे रंग भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसे फॉर्मल और कैजुअल दोनों के लिए उपयोगी है।
(ये भी पढ़िये – Dry Skin Care Tips: क्या आप भी हैं ड्राई स्किन से है परेशान ?)
ढीले-ढाले कपड़ें पहने – wear loose clothes in summer in Hindi
टाइट कपडे पहनना छोड़े – अगर आपको कसे हुए कपडे पहनने की आदत है तो अपने आदत को छोड़ कर ढीले-ढाले कपडे का सेवन करे।
- गर्मी के मौसम में जितना ढीले-ढाले कपडे पहनेंगे उतना आपके रक्त संचार के लिए अच्छा होगा।
- पसीने के कारण कोई भी काम में मन नहीं लगता अगर हम टाइट कपडे का इस्तेमाल करेंगे तो पसीना आएगा ही।
- पसीने के कारण त्वचा से सम्बंधित समस्या से जूझना पड़ सकता है।
गर्मियों में पहने जाने वाले कपड़े के नाम – Summer Clothes Name in Hindi
गर्मियों के लिए सबसे अच्छी ड्रेसेस हो सकती हैं:
महिलाओ के लिए गर्मियों के कपड़े
- स्केटर ड्रेस: यह ड्रेस गर्मियों के लिए बहुत ही आरामदायक होती है और स्टाइलिश भी लगती है। इसके अलावा, यह ड्रेस आपकी फिगर को भी बेहतर दिखाती है।
- मैक्सी ड्रेस: यह एक और आरामदायक ड्रेस होती है जो गर्मियों के लिए अनुकूल होती है। इसे सुबह या शाम के लिए चुना जा सकता है।
- कॉटन ड्रेस: गर्मियों के लिए इसका चयन अच्छा होता है क्योंकि यह शीतल और सुखद होती है। इसके अलावा, इसे कई रंगों में उपलब्ध किया जाता है।
- शरारा सूट: यह भी गर्मियों के लिए अच्छा विकल्प होता है। इसे लोग दिन या रात के लिए चुन सकते हैं।
- शॉर्ट्स और टॉप: गर्मियों में शॉर्ट्स और टॉप एक और अच्छा विकल्प होता है। इसे आरामदायक और सुखद बनाने के लिए कॉटन या लिनन के कपड़ों से बनाया जा सकता है।
पुरुषो के लिए गर्मियों के कपड़े
- टी-शर्ट: गर्मियों में टी-शर्ट सबसे आरामदायक होती है और यह आपको ठंडा रखती है। यह कई रंगों और डिजाइन में उपलब्ध होती है।
- पोलो शर्ट: यह एक और आरामदायक विकल्प होता है जो गर्मियों के लिए अच्छा होता है। यह फैशनेबल और कॉटन की बनी होती है।
- शॉर्ट्स: शॉर्ट्स गर्मियों में बहुत ही आरामदायक होती हैं और इन्हें कई अलग-अलग डिजाइन में बनाया जाता है। शॉर्ट्स को दिन या रात के लिए चुना जा सकता है।
- बर्मूडा: बरमूडा शॉर्ट्स शॉर्ट्स के समान होते हैं, लेकिन थोड़े लम्बे होते हैं। ये फैशनेबल और आरामदायक होते हैं।
- लिनन शर्ट: लिनन शर्ट गर्मियों में बहुत ही सुखद होती है और आपको शीतल रखती है। इसके अलावा, यह स्टाइलिश भी लगती है।
इन सभी विकल्पों में से आप अपनी आवश्यकताओं और स्टाइल के अनुसार चुन सकते हैं।
गर्मी के दिनों में आप घर में ही है तो आपको पजामा का इस्तेमाल करना चाइये और साथ ही हलके कलर का टी शर्ट, लुंगी, धोती आदि ठीक रहेगा । अगर आप बाहर जाते है तो गर्मियों में कॉटन के कपडे पहने और थोड़ा लुकिंग भी हो देखने में डेशिंग लगे।
लड़किया गर्मी के दिनों में सिंपल सलवार,पटियाला सलवार, हलके रंग का सूती कपडा पहने आदि भी अपने हिसाब से फैशन वाले कपडे पहने पर गर्मी के लिहाज से कपडा और कलर चुने।
ध्यान रखने योग्य बाते – Tips for summer in Hindi
- लाइनिंग और मोटे कपड़ों को पहनने से परहेज करें।
- मोटे कपड़ो को पहनने से बचे।
- ज्यादा मेकअप से बचे।
- कम से कम ज्वेलरी का इस्तेमाल करे।
- बालो को छोटा और साफ़ रखे। अगर बाल बड़े है तो उसको अच्छे से बाँध ले नहीं तो पसीने से बाल कमजोर हो सकते है।
- हलके रंग वाले कपडे का इस्तेमाल करे।
(ये भी पढ़िये – ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए)
F.A.Q
—————————–
गर्मी के दिनों में हमें सूती और हलके रंग के कपडे पहनने चाइये जिससे की बॉडी पसीने को अवशोषित कर सके और बॉडी को ठंडा रखने में मदद मिले।
गर्मी में भारतीय महिलाये सूती पजामी, लैगी, सलवार, हलके कपडे पहनती है। साथ ही भारतीय पुरुष लोअर, टी शर्ट, बनियान, लुंगी, धोती-कुर्ता आदि पहनते है जिसके कारण गर्मी से बचा जा सके।
नोट – मेरा मकसद है आप तक जानकारी पहुँचाना, अगर आपको मेरा पोस्ट पढ़कर कुछ नया सिखने को मिला हो तो इसको दुसरो तक पहुचाये और मेरे पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल हो तो कमेंट करके पूछे।
Digital Nitin