All BlogsInternetOnline Money

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए – Online Paise Kaise Kamaye in Hindi

Spread the love

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए: Hello Friends आज इस Article में आपको online घर बैठे Internet से पैसे कमाने के तरीके बताएँगे । यदि आप भी अपने Android Phone या फिर अपने Computer पर में Social Media Facebook,  Whatsapp, Twitter, instagram में लगे रहते है।

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए | Online Paise Kaise Kamaye in Hindi

पैसे की जरुरत हर किसी को होती है और हर कोई चाहता है की वो पैसा कमाए।  यही वजह है की लोगो ने Google पर इतना search करना शुरू कर  दिया है की पैसा कैसे कमाए, कहा से कमाए, और पैसा कमाने का आसान तरीका क्या है ?, “ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए” (Online Paise Kaise Kamaye), “गूगल से पैसे कैसे कमाए”, “इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए”, etc.

तो आपको बताना चाहता हु की पैसा कमाने में कोई बुराई नहीं है, लोगो को पैसे इसीलिए चाहिए, ताकि उनसे वो अपनी ज़रुरतो को पूरी कर सके पर आपको थोड़ा मेहनत करना होगा उसके बाद आप आसानी से Online Paise कमा सकते है।

आपको भी पता है की उम्र बढ़ने के साथ साथ एक ज़िम्मेदारी भी आ जाता है और अगर आप अभी से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जान लेते है तो आपके लिए बहुत अच्छा अवसर होगा पैसे में खेलने का और अपनी जरूरतों को पूरा करने का।

शायद आपको पता ही होगा की पैसे कमाने के लिए job करना पड़ता है या कोई business करके पैसा कमाता है या ऑनलाइन इंटरनेट से पैसा कमाते है।  जी हां सही सुना आपने ऑनलाइन भी पैसा कमाते है ये बात सच है और में आपको यही बताऊंगा की Online Paise Kaise Kamaye?

तो चलिए जानते है की

कैसे ऑनलाइन पैसा कमाए – Online Paise Kaise Kamaye

दुनिया में लाखो लोगो ने online को अपना paisa kamane का जरिया बना दिया है और ऑनलाइन से पैसे कमाने के लिए उनको किसी के पास नौकरी करने की जरुरत नहीं होती बल्कि वह खुद से पैसे को Earn करना जानते है और अच्छे खासे पैसे कमाते है

(Read More.. नौकरी करे या बिज़नेस – Job vs Business)

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए – Online Paise Kaise Kamaye

दोस्तों सबके पास अलग अलग हुनर होता है जैसे कोई dancing में अच्छा होता है तो कोई painting में।  हम दुसरो को वह चीज़ बता सकते है जिसके बारे में वह अनजान हो।  वैसे है अपने talent के जरिये ऑनलाइन के द्वारा पैसे कैसे कमा सकते है।

और ये बात बिलकुल सच है की Intenet के माध्यम से आप इतना पैसा कमा सकते है जिससे आप अपनी जरूरतों को आसानी से पूर्ण कर सकेंगे।

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको क्या चाहिए

अगर आपको सही में online से पैसे कमाने है तो आपको कुछ चीज़ो की आवश्यकता होगी

1. Smart Phone/ Laptop/ Computer/ Tablet

2. Internet Connection जिसकी speed अच्छी हो

3. थोड़ा Patience या धैर्य और आपकी मेहनत

ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए – Blogging se paise kaise kamaye

Blogging जी हा, ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए blogging पहले आता है क्युकी blogging सबसे आसान तरीका है इसके लिए आपके पास  2 चीजों का होना बहुत ज़रूरी है,

1) Expert in any Field – किसी चीज़ में माहिर

2) Writing Skill – लिखने का कला

Blogging की शुरुआत करने के लिए आपको इन 2 चीज़ो की जरुरत पड़ेगी क्युकी ये नहीं होगा तो आपको आगे चलकर बहुत परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

आपको अगर किस चीज़ की अच्छी knowledge है जैसे- technology, photography, या cooking किसी भी field में तो इससे आपको ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

क्युकी आपको अपने reader को अच्छे से समझाना होता है की हम क्या बताना चाहते है और उसके सवालो के जवाब आसानी से दे सकते है।

और आपको अपने Readers को या Audience को अच्छे समझाने के लिए अच्छी जानकारी होनी चाइये ताकि वो आपके Blogs में Interested हो।  आपको ऑडियंस के नज़रिये से अपना ब्लॉग लिखना होगा और उनके सवालो का जवाब देना होगा।

इसलिए आपको भी वही topic या Niche के ऊपर ब्लॉग लिखना चाइये जिसमे आपको अच्छी जानकारी हो और यूनिक जानकारी हो।

Online Paise Kamane ke Ideas – ऑनलाइन पैसे कमाने के आइडियाज

मै आपको जल्दी और अच्छे से तरीके से बता दू की “Online Paise कमाने” के लिए जब आपका ब्लॉग धीरे धीरे popular होने लगता है तो आपके blog पर traffic आने लगता है और आपके वेबसाइट पर बहुत लोग visit करने लगते है जिससे आपके post या blog का नाम popular होता है।

अब आप सोच रहे होंगे की  पैसा कहा से मिलेगा ? तो जब आपके Blog पर traffic या visitor आने लगेंगे तो आप Google Ad-Sense के लिए apply कर सकते है।  जिससे गूगल आपके पोस्ट में कुछ company के Ads (Advertisement) चलाएगा और आपके विजिटर उस Ads पर क्लिक करते है तो आपको उससे पैसा earn होता है।

या फिर आप किसी company से बात करके उनका Ads अपने blog पर दिखा सकते है जिससे वह company आपको पैसा देती है उनके advertisement को दिखाने के लिए।

आप Whats App के माध्यम से पैसा कमा सकते है – आप किसी के प्रोडक्ट को share करके किसी कंपनी का product sell करवाते है तो आपको company के द्वारा कुछ commission मिलता है।

इसको Affiliate Marketing के नाम से जाना जाता है।  और ये ट्रिक बहुत लोग इस्तेमाल करते है और पैसा कमाते है। इसमें आपका कोई खर्चा नहीं होता बल्कि पैसा कमाने का सरल तरीका है बस मोबाइल और इंटरनेट चाइये।

(Read More.. Seo क्या है? कैसे काम करता है ?)

आप इंटरनेट पर अपनी कला का प्रदर्शन करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते है जैसे की आपको ऑनलाइन based skill का इस्तेमाल करके उदाहरण –

SEO, SMO, Coding, Web Designing, Link Building, Logo designing, etc. आजकल हर कोई अपने business को बढ़ाने के लिए इन सब चीज़ो का इस्तेमाल करता है पर इतने सरे चीज़ वह अकेले नहीं कर सकता इसलिए वह एक्सपर्ट ढूंढता है और ये करवा कर अपना business बढ़ाता है और बदले में वह पैसा देता है।

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो यहाँ कुछ अच्छे  प्लेटफार्म है जहा से आप उनका काम करके ऑनलाइन पैसा कमा सकते है।  जैसे Fiverr यहाँ पर लोग अपने काम करवाने के लिए ऑनलाइन अपनी requirement डालते है और फिर उनको बदले में पैसा देते है।  इसको आप freelancer भी कह सकते है।

आशा करता हु की आपको मेरा पोस्ट ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए पढ़कर कुछ सिखने को जरूर मिला होगा। आप Online Paise Kamana सिख गए होंगे बस थोड़ा मेहनत की जरूरत है। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।


Spread the love