All BlogsInternet

Call Forwarding Meaning in Hindi | Call Forwarding क्या है?

Spread the love

Call forwarding meaning in hindi : Call Forwarding क्या है? क्या आप लोग ये जानते है की कैसे किसी एक mobile number से दूसरे number पर call transfer कैसे कर सकते है? कुछ लोग जानते भी होंगे और बहुत लोग ऐसे है जो की नहीं जानते है इसलिए मै आपको बताने वाला हूँ की call forwarding ka matlab kya hota hai और इससे सम्बंधित बहुत सारे प्रश्न के बारे में जिससे की आप आसानी से call forwarding कर सके।

ये भी पढ़िए : गर्मी में किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए?

Call Forwarding Meaning in Hindi – कॉल फॉरवर्ड का मतलब

इस आधुनिक युग में Mobile एक बहुत बड़ी जरुरत हो गयी है किसी के पास कुछ हो या न हो परन्तु Mobile एक ऐसा यंत्र है जो आपके पास जरूर होगा। पर जिन लोगो का मोबाइल गुम हो जाये या किसी कारण वश घर पर भूल गए हो या फिर आप अपना Mobile number को बदल रहे है, तो ऐसे में पुराना contact का बहुत बड़ा समस्या खड़ा हो जाता है। इसलिए अगर आपको call forwarding feature के बारे में पता है तो आपकी तो बल्ले बल्ले नहीं तो मुसीबत हो सकती है। आपको call forwarding के बारे में मालूम होगा तो तुरंत आप किसी भी SIM Airtel, Jio, Vodafone (VI) या BSNL number को call forwarding पर लगा सकते है और call को किसी दूसरे number पर transfer करके इस feature का लुप्त उठा सकते है। 

ये भी पढ़िए : इको फ्रेंडली होली कैसे मनाए

Call Forwarding क्या है?Call Forward Meaning in Hindi

Call Forwarding क्या है?, Call forwarding meaning in hindi, digital nitin

Call forwarding meaning in hindi : Call forwarding जिसको हम call diversion या  call divert के नाम से जानते है ये एक telephone switching system होता है। जिसके द्वारा किसी भी Phone call को एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल पर transfer किया जाता है।

Call forwarded एक विधि है जिसका उपयोग आपके फोन कॉल को अन्य Mobile Number पर भेजने के लिए किया जाता है। यह एक उपयोगी सुविधा होती है जब आप अपने phone के पास नहीं होते हैं या आपके फोन पर बार-बार असामान्य तरीके से जाने वाले कॉल आते हैं। तब जब आप call forwarding को चालू करते हैं, तो सभी incoming call आपके फोन से other number पर भेजे जाते हैं। आप चाहें तो सीधे अपने फोन से कॉल फॉरवर्डिंग की सेटिंग कर सकते हैं या अपने Network operator के माध्यम से भी यह सेवा उपलब्ध होती है।

आप Call Forwarding को अलग-अलग तरीकों से कॉन्फ़िगर कर सकते हैं, जैसे कि सभी कॉल्स को एक अन्य नंबर पर भेजना, केवल उपलब्ध न होने पर कॉल को फॉरवर्ड करना या अन्य निर्दिष्ट शर्तों के अनुसार कॉल फॉरवर्डिंग करना।

Call Forwarding को North America के Ernest J. Bonanno ने बनाया था अगर किसी मोबाइल में call forwarding service start नहीं है तो उस सर्विस को स्टार्ट करने के लिए फ़ोन पर *72 dial (USA) करके इसे शुरू कर सकते है। 

ये भी पढ़िए : ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 

Call Divert क्यों करे?

Call Divert करने के कई कारण हो सकते हैं। नीचे कुछ आम कारण दिए गए हैं:

  1. अनुपस्थिति: आप अपने फोन को सामने रख नहीं सकते हैं, लेकिन आपको कॉलों को नहीं मिस करना चाहिए। इस स्थिति में, आप अपने फोन को अपनी अनुपस्थिति के समय अपने दूसरे फोन या नंबर पर कॉल डायरेक्ट कर सकते हैं।
  2. अस्थायी असुविधा: जब आप अस्थायी असुविधा जैसे कि अस्पताल जाना चाहते हैं, या फिर अगले कुछ समय के लिए आप बाहर जाने वाले होते हैं, तब आप अपने फोन को एक दूसरे फोन या नंबर पर कॉल डायरेक्ट कर सकते हैं।
  3. अन्य स्थानों में रहना: आप दूसरे शहर या देश में हो सकते हैं जहां आपका मोबाइल नेटवर्क नहीं होता है। इस स्थिति में, आप अपने कॉल को एक दूसरे फोन या नंबर पर डायरेक्ट कर सकते हैं जिसमें आपका नेटवर्क होता है।
  4. असुरक्षित स्थान: आप एक असुरक्षित स्थान में हो सकते हैं जहां आपको अपने फोन का उपयोग नहीं करना चाहिए। इस स्थिति में, आप अपना Call Divert कर सकते है। 

Call forwarding feature का कोई ऐसा कारण नहीं है की इसको आपको करना जरुरी है ये feature उन लोगो के लिए है जो किसी कारणवश अपने personal mobile number पर आने वाले calls को किसी other नंबर पर ट्रांसफर कर सके। 

ये भी पढ़िए : कंप्यूटर क्या है – विशेषताएं, परिभाषा, कार्य और उपयोगिता

Phone Call को दूसरे Phone पर Transfer कैसे करे?

Call forwarding setup करने के और भी तरीके है जैसे की सभी  Telecom companies Airtel, वोडाफ़ोन आईडिया (VI), Jio और BSNL का call divert करने का अपना तरीका है। वैसे अब तो Android Phone में already कॉल सेटिंग के अंदर call forwarding का feature मौजूद होता है जिससे की आप किसी भी सिम पर अपनी कॉल ट्रांसफर कर सकते है। 

How Forward Calls to Another Number in Hindi: यहाँ पर मैं आपको Jio, Airtel, Vodafone सिम पर कॉल फॉरवर्डिंग के बारे में बताऊंगा। 

Method 1.

Jio Call Forwarding 

  • Call Dial ओपन करे.
  • अब *401*<10 digit number> डायल करे.
  • Jio call forwarding सुविधा शुरू हो जायेगा.

Airtel Call Forwarding 

  • Call Dial पर **002*[Forward Number]# डायल करके कॉल फॉरवार्डिंग सुविधा एक्टिव करे.
  • अब **21* (number to be diverted to) # डायल करके कॉल डाइवर्ट करे.

Vodafone Call Forwarding 

  • **67*10 digit number# डायल करके Vodafone पर कॉल डाइवर्ट सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Method 2.

जैसा की मैंने आपको ऊपर समझाया की Android mobile phones में यह सुविधा पहले से उपलब्ध होता है ऐसे में आप किसी भी Sim card जैसे Jio, Airtel, Vodafone का इस्तेमाल कर रहे है तो आप किसी भी android फ़ोन से किसी भी कॉल को एक से दूसरे number पर transfer कर सकते है। ठीक वैसे ही जैसे की कोई WhatsApp sms को दूसरे WhatsApp sms पर ट्रांसफर कर देते है। 

स्टेप 1. Go to setting उसके अंदर call setting option होगा (हर एक मोबाइल का सेटिंग सिस्टम  अलग-अलग होता है इसके लिए आपको सर्च पर कॉल सेटिंग ऑप्शन लिखना होगा) ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक करे। 

स्टेप 2. सेटिंग में Call Dialer पर जाना होगा उस पर क्लिक करे। 

स्टेप 3. Call Dialer में ही call forwarding का Option होगा click करे। 

स्टेप 4. Call forwarding में आने के बाद आपको काफी ऑप्शन दिख रहा होगा जिनको आप कॉल divert में इस्तेमाल कर सकेंगे। आइये जाने कौन सा ऑप्शन किसके लिए है :- 

  • Always Forward – All calls को एक नंबर से दूसरे number पर divert करने के लिए इस option को select करते ही इस पर आने वाले सभी कॉल दूसरे नंबर  पर automatic चले जायेंगे। 
  • When Busy – अगर आप किसी काम से busy है या किसी ऐसी जगह है जहा call pick नहीं कर सकते तो आप उस कॉल को दूसरे नंबर पर सेंड/डाइवर्ट कर सकते है। 
  • When Unanswered – जब कॉल आ रही होती है और Automatically Disconnect हो जाती है तो ऐसे में इस ऑप्शन का चुनाव करके कॉल को दूसरे नंबर पर भेज सकते है। 
  • When Unreachable- ऐसी जगह जहा नेटवर्क नहीं होता और जरुरी काम हो ऐसे में आप इस ऑप्शन को सेलेक्ट करके अपने कॉल को किसी फ्रेंड या घर के नंबर पर ट्रांसफर कर सकते है। 

स्टेप 5. इसमें से जो आपके situation के अनुसार अच्छा ऑप्शन लगे उसको select करके आप जिस Mobile number पर call transfer करना चाहते है वो contact number यहाँ डाले और फीचर को turn on कर दे जिससे की आपकी कॉल फॉरवार्डिंग इनेबल हो जाएगी। आप इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। 

Call Forwarding के फायदे

कॉल फ़ॉरवर्डिंग के कई फायदे होते हैं, जिसमें से कुछ निम्नलिखित हैं:

  • Call Forwarding की सर्विस बिलकुल free service है जिसके कोई चार्ज नहीं होते जरुरत पड़ने पर इसका फायदा जरूर उठाये। 
  • बहुत simple स्टेप्स के साथ  call transfer option को enable किया जा सकता है। 
  • उपलब्धता का विस्तार: Call forwarding  की मदद से, आप अपनी कॉल की उपलब्धता को बढ़ा सकते हैं। अगर आप अपने दफ़्तर से बाहर हो और कोई आपसे संपर्क करना चाहता है, तो उन्हें आपकी कॉल को अपने मोबाइल या दूसरे फोन पर फॉरवर्ड करने की अनुमति होगी।
  • निजी जीवन को सुरक्षित रखना: यदि आप शराब के नशे में या वेबिनार या संगठन की मीटिंग में हैं तो कॉल फ़ॉरवर्डिंग आपको अपने दूसरे फोन पर कॉल करके आपके पर्सनल फ़ोन नंबर को प्रकट नहीं करने की सुविधा देता है।
  • उच्चतम उपलब्धता: call forwarding आपको आपकी कॉल की उपलब्धता को बढ़ाने के साथ-साथ, आपकी उपलब्धता को बढ़ाने में भी मदद करता है। अगर आप बिजनेस ट्रिप पर हैं और आपके कस्टमर आपसे संपर्क करना चाहते हैं, तो आप उन्हें अपने मोबाइल या दूसरे फोन पर कॉल फ़ॉरवर्ड करवा सकते है। 

कॉल फॉरवर्ड कैसे बंद किया जाता है?

Call Forwarded को बंद करने के लिए आप अपने फोन की Setting में जाकर इसे Disable कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन के मॉडल और Operating
System के अनुसार कुछ विशिष्ट कदम अपनाने होंगे, लेकिन निम्नलिखित कुछ आम कदम हैं:

Android फोनों के लिए:

  1. फोन की सेटिंग्स खोलें और अपने वॉइस कॉल सेटिंग पर जाएं। यह विभिन्न फोनों पर अलग-अलग हो सकता है, लेकिन आमतौर पर “फोन” ऐप में “Setting” या “Voice Call” नामक मेनू में होता है।
  2. कॉल फॉरवर्ड ” या “Call Forwarding” या “फोन फ़ॉरवर्डिंग” के लिए विकल्प खोजें। फोन के मॉडल और ऑपरेटिंग सिस्टम के आधार पर यह भी अलग-अलग हो सकता है।
  3. कॉल फॉरवर्डिंग को Disabled करने के लिए, इसे आफ करें या वहाँ जाएं जहाँ आपने कॉल फॉरवर्डिंग सेट किया था और उसे बंद करें।

ये भी पढ़िए : Facebook से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों उम्मीद है की आपको कॉल फॉरवर्ड का मतलब और Call Forwarding Meaning in Hindi के बारे में सारी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी। अगर आपने कभी कॉल फॉरवार्डिंग किया है तो अपने एक्सपीरियंस को कमेंट में शेयर करे और जो नहीं किये है तो Call Divert Techniques का इस्तेमाल करे। 

Digital Nitin

FAQs :

प्रश्न : कॉल फॉरवर्ड करने से क्या होता है?

उत्तर : जब आप अपने फोन को कॉल फॉरवर्ड करते हैं, तो जब कोई आपको फोन करता है, तो उस कॉल को आपके द्वारा अग्रेषित किए गए नंबर पर भेज दिया जाता है।


प्रश्न : कॉल फॉरवर्ड कैसे बंद किया जाता है?

उत्तर : Phone number पर call forwarding चालू है या बंद है। ऐसे में ##002# कोड टाइप करके call फॉरवार्डिंग को deactivate कर सकते है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *