Search Engine Optimization | SEO क्या है ?

Seo क्या है? कैसे काम करता है ? Seo क्यों जरुरी है ? 

जैसा की आप सब जानते होंगे की SEO का पूरा नाम “Search Engine Optimization”  होता है, और ये वेबसाइट या blog को रैंक करने में बहुत कारगर साबित होती है।

SEO का काम है की user जो कुछ गूगल में सर्च करता है उस Keywords से न जाने कितनी वेबसाइट या उसके बारे में गूगल सर्च करके उस user को दिखा देता है।

Search  किये गए keyword से  जो website उससे सम्बंधित कंटेंट शो होता है तो  उस वेबसाइट या blog  का SEO बहुत अच्छे से किया गया है।

SEO की मदद से अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन के सबसे नंबर  #1 position पर रख सकते है  SEO द्वारा अपनी  website पर बहुत सारे visitor या traffic प्राप्त  कर सकते है।

अगर कोई user कुछ search  करे और आपका वेबसाइट या ब्लॉग top पर हो तो यूजर आपकी website पर visit करेगा।

(Read More.. IRCTC से ट्रेन टिकेट कैसे बुक करे – Online Train Ticket Booking in Hindi)

Blog के लिए SEO (search engine Optimization) जरुरी क्यों होता है ?

मै आपलोगो को बताना चाहता हु की Seo हमारे ब्लॉग के लिए इसलिए जरुरी होता है क्युकी SEO के बिना आपका ब्लॉग का कोई फायदा नहीं वो कैसे आइये जानते है –

अगर कोई यूजर कीवर्ड डालता है और उससे रिलेटेड आपका content है और उसका seo नहीं हुआ तो आपका ब्लॉग न जाने गूगल के कौन से page पर होगा।

अगर आपका ब्लॉग visitor विजिट नहीं कर करता तो आपके ब्लॉग का कोई फायदा नहीं होगा।

तो आप समझ ही गए होंगे की अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए SEO (search engine Optimization) का कितना महत्वपूर्ण योगदान होता है।

SEO करने से आपको अचानक result नहीं मिलता लेकिन google के rules को ध्यान में रखकर seo किया जाये तो, उसके बाद जो रैंकिंग आएगी फिर तो  आपके competitor को top में आने के लिए  बहुत मेहनत करनी पड़ेगी।

आपलोगो को अब अच्छे से पता  चल ही गया होगा seo (search engine Optimization) का फायदा।

(Read More.. ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए – Online Paise kamaye in Hindi)

SEO के types या SEO के प्रकार :-

1. on page seo या (search engine Optimization)

> CONTENT Quality अच्छी होनी चाहिए

> title tag , Alt tag,  image टैग, अच्छे से लगाने चाहिए।

> heading टैग का सही से इस्तेमाल करना चाहिए।

> Description, meta keyword को अच्छे से optimize करना चाहिए।

 

2. off page seo या (search engine Optimization)

> backlink बनाना होता है

> आर्टिकल और ब्लॉग को high DA और PR websites पर publish करना होता है।

> दूसरे की वेबसाइट पर ब्लॉग commenting करना होता है।

> Guest पोस्ट करना होता है।

> sponsored पोस्ट और paid backlinks create करना होता है।

> Spam score चेक करके ही backlinks बनाना चाहिए और quality backlinks बनाना चाहिए।

> social media की सहायता से अपने ब्लॉग या वेबसाइट को share करना चाहिए।

> keyword stuffing से बचाना चाहिए –

जी हां पहले की बात  कुछ और थी पहले कीवर्ड stuffing से ब्लॉग को रैंक करवाने में मदद मिलती थी पर अब गूगल का Algorithm smart हो गया है

अब keyword stuffing को  उपयोग करने से गूगल  आपके content को rank नही करेगा इससे बचना चाहिए।

(Read More.. Digital Marketing Course & Services)