Thyroid symptoms in Hindi
Thyroid symptoms in hindi : थायरॉइड बीमारी का सीधा संबंध अस्वस्थ खानपान (Unhealthy Food) और तनावपूर्ण जीवन जीने से है। थायरॉइड एक प्रकार की ग्रंथी होती है। जो तितली के आकार जैसी दिखाई देती है। और यह हमारी गर्दन के पास होती है।
Thyroid symptoms in Hindi: थायरॉइड क्या है? थायरॉइड का आयुर्वेदिक उपचार
Thyroid के बारे में आयुर्वेद में बताया गया है। कि जब व्यक्ति के दोष (वातदोष, पित्तदोष, कपदोष) प्रभावित (कुपित) हो जाते है। तो इस प्रकार की बीमारी होने की शंका होती है।
महिलाओं में थायराइड की समस्या: Women’s Thyroid symptoms in Hindi
हमारे देश में दस में से एक व्यक्ति थायरॉइड की समस्या (Thyroid symptoms in hindi) से प्रभावित है। वर्ष 2021 के आंकड़े बताते हैं। कि भारत में 4.2 करोड़ व्यक्तियों को Thyroid की समस्या है। थायरॉइड की बीमारी महिलाओं में ज्यादा पाई जाती है।
क्योंकि pregnancy और delivery के वक्त थायरॉइड ग्रंथी 44 प्रतिशत महिलाओं में हो जाती है। और फिर यह heart, मस्तिष्क, और शरीर के दूसरे अंगों के संचालन के लिए hormones का उत्सर्जन करने लगती है।
pregnant women के शरीर को ऊर्जा प्रदान करती है और प्रेगनेंसी के दौरान उनके शरीर को गर्म बनाए रखने में मदद करती है। परंतु यदि यहीं Thyroid की ग्रंथी कम या फिर ज्यादा हार्मोन सृजित करने लगती है। तो यह बीमारी का रुप भी ले लेती है।
(और पढ़े –फूड पॉइजनिंग के कारण, लक्षण और इलाज-Food Poisoning Treatment in Hindi)
थायराइड के लक्षण : Thyroid symptoms in Hindi
आइये जानते है की थायराइड के लक्षण क्या है: Thyroid symptoms in hindi
वजन में तेजी से वृद्धि होना
हड्डियां कमजोर होना
हार्ट बीट कम होने की समस्या
इरेक्टाइल डिसफंक्शन
चेहरे व पैरों में सूजन
आलस , नींद आना और भूख न लगना या फिर बहुत ज्यादा लगना
महिलाओं में इसके लक्षण जैसे बाल झड़ना,
गर्भधारण में समस्या
माहवारी चक्र अनियमित होना।
(और पढ़े – Dry Skin Care Tips: क्या आप भी हैं ड्राई स्किन से है परेशान ?)
थायरॉइड का आयुर्वेदिक उपचार – Ayurvedic Treatment for Thyroid in hindi
आयुर्वेद में Thyroid जैसी बीमारी को लेकर बहुत सारे शोध व अध्ययन हुए है । और उसी के अनुरुप Thyroid बीमारी के प्रबंधन व उसे जड़ से ठीक करने के लिए जड़ी बूटियां मददगार हैं।
1. मुलेठी : मुलेठी एक आयुर्वेदिक औषधि है। जिसमें ट्रीटरपेनोइड ग्लाइसेरीथेनिक एसिड पाया जाता है। जो थायरॉइड कैंसर सेल्स को बढ़ाने से रोकता है।
2. अश्वगंधा : अश्वगंधा का सेवन कर थायरॉइड की मरीज ठीक होते हैं। अश्वगंधा का सेवन दूध के साथ रात्रि में करने से अधिक लाभ मिलता है। अश्वगंधा की जड़ो या फिर पत्तियों को पानी में उबाल कर पीने से भी थायरॉइड का असंतुलन जल्दी ठीक होता है।
3. तुलसी : तुलसी भी Thyroid को ठीक करने में मदद करती है। तुलसी की दो बुंदें और चिकित्सक द्वारा बताई गई एलोवेरा की मात्रा एक साथ मिलाकर पीने से थायरॉइड की बीमारी में आराम मिलता है।
(और पढ़े – ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए – Online Paise kamaye in Hindi)
F.A.Q
—————————–
प्रत्येक वर्ष 25 मई को विश्व Thyroid दिवस मनाया जाता है। इसके मनाने का उद्धेश्य हैं। कि इस रोग से लोगों के ज्यादा से ज्यादा संख्या में जागरुक किया गये। क्योंकि इस रोग में सबसे बड़ी बात यह है कि भारत के एक तिहाई लोगों को इस बात कि बिल्कुल भी जानकारी नही है, कि उनको थायरॉइड बीमारी जैसी कोई समस्या है।
थाइरॉइड से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए अपने नजदीकी डॉक्टर से सलाह अवश्य ले। उम्मीद है आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको किसी प्रकार का कोई प्रश्न हो तो हमें कमेंट जरूर करे।
Digital Nitin